बिजनौर, नवम्बर 28 -- यादें खलील के उपलक्ष में आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहले दिन सिरसी और काशीपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें सिरसी की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। बताया गया कि टूर्नामेंट 10 दिसंबर तक चलेगा। शुक्रवार को 4:00 बजे हिन्दू इंटर कॉलेज के निकट मुंसफी के मैदान मे आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन उपजिलाधिकारी नितिन कुमार और जिलाध्यक्ष चेयरमैन संघ बिजनौर शेख शाहनवाज़ ख़लील ने किया। पहले दिन मैच सिरसी और काशीपुर के बीच हुआ। पहले हाफ में दोनों टीमे 1-1 गोल करके बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में सिरसी ने काशीपुर दूसरा गोल कर मैच जीत लिया। मौके पर राकेश कर्णवाल अध्यक्ष, अमर जीत सिंह, नौशाद अप्पा सेक्रेटरी, आबिद मुल्तानी शाकिर, जहांगीर, नासिर मुल्तानी, शेख जमशेद, शहराज खलील, गफ्फार मुल्तानी, शमशुद्दीन मुल्तानी, सभासद मकसूद उस्...