अररिया, दिसम्बर 5 -- भरगामा, एक संवाददाता। सिरसिया कला पंचायत के उप मुखिया के दरवाजे से बीते रात्रि भैंस एवं उसका पारी चोरी हो गया। मामले को लेकर उप मुखिया के पति रंजय राय ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है।आवेदन में कहा गया है कि बीते रात्रि खाना खाकर सो गए। इसी बीच बीच रात्रि में उनके दरवाजा पर बंधा भैंस और उसका पारी चोरों ने चुरा लिया। आवेदन में कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व ही उनके वेल्डिंग दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इधर थानेदार राजेश कुमार ने मामले की जांच की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...