गंगापार, अक्टूबर 3 -- असत्य पर सत्य का प्रतीक दशहरा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर सिरसा, लोहारी उपड़ौरा सहित विभिन्न स्थानों पर रामलीला का कुशल संचालन किया गया, इसके बाद दशवें दिन दशहरे का आयोजन रखा गया। दशहरा सकुशल संपन्न करवाने के लिए मेजा पुलिस पूरी तरह मुश्तैद रही, एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय, कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह, चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद रही, सिरसा कस्बे में किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसे देखते हुए सी ओ यातायात शैलेन्द्र सिंह को सिरसा कस्बे में भेजा गया था। एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि सिरसा के लिए एक सेक्सन पीएसी मिली थी, लेकिन यह पीएसी मांडा के कूदर गांव चली गई थी, वहां दुर्गा पूजा के समय दो समुदायों का आपसी कुछ तनाव था, जिसे बातचीत से सुलझा लिया...