पीलीभीत, सितम्बर 20 -- विधानसभा क्षेत्र के पासी समाज के लोगों ने विधायक बाबूराम को ज्ञापन देकर पूरनपुर स्थित सिरसा चौराहा पर महान योद्धा छीता पासी की प्रतिमा लगवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि वह प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजे ताकि प्रतिमा लगवाने में गति मिल सके। विधायक बाबूराम पासवान को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूरनपुर विस के ग्रामों में पासी समाज की बड़ी संख्या में आबादी निवास करती है। कई वर्षों से संपूर्ण पासी समाज की यह मांग रही है कि हमारे महान पूर्वज एवं वीर योद्धा छीता पासी की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए। ताकि भावी पीढ़ियां उनके अद्वितीय साहस बलिदान एवं गौरवशाली योगदान से प्रेरणा ले सके। प्रतिमा स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान सोमवती, कर्...