गंगापार, जुलाई 20 -- गंगा फेरी घाट के पास नगर पंचायत का कूड़ा फेंका जा रहा है, जिससे गंगा स्नान को पहुंचने वाले श्रद्धालु नाक दबाकर घाट से कुछ दूर स्नान कर रहे हैं। सोंराव गांव से गंगा स्नान करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता आलोक शुक्ल ने बताया कि गंगा घाट के पास कूड़ा इकठ्ठा है, जिससे निकलने वाली बदबू से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतें हो रहीं हैं। इस समय सावन का पवित्र मास चल रहा है, ऐसे में सिरसा गंगाघाट पर मेजा ही नहीं कोंराव तहसील के विभिन्न गांवों के श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद बाबा श्रीनाथ को जलाभिषेक कर रहे हैं। यह बिडंबना नहीं तो और क्या एक तरफ प्रदेश सरकार गांवों व कस्बों का कूड़ा एक जगह एकत्रित करने के लिए कूड़ाघर का निर्माण करवा रही है, तो दूसरी ओर लापरवाही की वजह से गंगा घाट के पास कूड़ा इकठ्ठा कर मां गंगा को दूषित किया जा रहा है।...