नोएडा, अप्रैल 21 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए सिरसा गांव में गंदगी का अंबार है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे और महिलाएं गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसकी लिखित शिकायत प्राधिकरण के एसीईओ से की गई है। सिरसा गांव की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,उसमें सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी से होकर स्कूली बच्चे और महिलाएं गुजर रही हैं। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक स्मार्ट विलेज सिरसा बदहाल हो चुका है। नालियां जाम हो जाने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। साफ- सफाई न होने से चारों तरफ गंदगी फैली हुई है।...