दुमका, अप्रैल 4 -- दलाही। मसलिया थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत गुमरो के सिरमाकाजल टोला स्थित लगभग बीस बीघा एक बड़ी भूभाग में फैला पलाश जंगल मे शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है। जिससे पूरा जंगल जल रही है। धुंवा की गुबार व आग की लाहके काफी दूर से देखा जा रहा है।ग्रामीण के माने तो आस पड़ोस के ही किसी ने एक साजिश के तहत आग लगाई है ताकि जंगल से असानी से जलावन के लिए पेड़ो को काटकर ले जा सके। संभता कथाकथित पेड़ो पर मालिकाना हक जताने वाले लोग प्रतेक साल गर्मी दिन आते ही पलाश जंगल मे आग लगवाने का काम करते हैं और जलावन के लिए लोग अच्छी रकम लेते है। इन लोगो की महत्वाकांक्षी इच्छाओं की अड़े हर साल असंख्यक जंगली प्राणियों को जान गवानी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...