बांदा, अगस्त 8 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव में सिरफिरे बेटे ने शुक्रवार शाम को चाकू और फरसे से ताबड़तोड़ वार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उसे एक घंटे के भीतर आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कुलकुम्हारी गांव निवासी 60 वर्षीय नंदलाल कुशवाहा शुक्रवार शाम खेत से घर आ रहे थे। उनके छोटे बेटे रामचंद्र कुशवाहा ने बताया कि घर बाहर खड़े बड़े भाई गोरेलाल ने पिता पर पहले चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। उनके जमीन पर गिरने के बाद फरसे से हमला किया। यह देख वह लोग दौड़े तो गोरेलाल फरसा-चाकू लेकर भाग निकला। खून से लथपथ पिता नंदलाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देहात कोतवाली इंस्पेक्टर अनूप कुमार दुबे न...