गिरडीह, जून 22 -- देवरी। देवरी के सिरनाटांड़-जलखरियोडीह रोड में बने बड़े-बड़े गड्ढे में जलभराव के बाद कीचड़ पसर गया है। जिसमें आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क में पुनर्निर्माण कार्य करवाकर आवागमन में हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्य जुलेखा खातुन, पूर्व पंसस रउफ अंसारी, कांग्रेसी नेता जिब्राइल अंसारी, ग्रामीण जहीर अंसारी, नूर मोहम्मद अंसारी, इसरैल अंसारी, रफीक अंसारी, दुखन हाजरा, धनेश्वर हाजरा, लालगोविंद रविदास, प्रकाश रविदास आदि लोगों ने बताया कि वर्ष 2016-17 में सड़क में मरम्मति कार्य करवाया गया। कार्य के एक वर्ष बाद ही सड़क में जगह जगह पर गड्ढ़े बन गये। सड़क खराब हो जाने की सूचना पथ निर्माण विभाग व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया। लेकिन सड़क ...