अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़। सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। सियासी 'कल्याण के लिए रानीतिक बिसात तैयार होने लगी है। पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि को लेकर यह बिसात बिछाई जा रही है। 21 अगस्त को होने वाला यह कार्यक्रम बेशक पुण्यतिथि का है लेकिन इसके कई सियासी समीकरण हैं। 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव, लोध वोट बैंक को एकजुट रखते हुए सपा के पीडीए फार्मूल की काट। ऐसे में भाजपा ओबीसी वोट बैंक को एकजुट करने और हिंदू गौरव के नाम पर परंपरागत वोटरों को एक पाले में रखने की रणनीति पर काम करने में जुट गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जो करीब ढाई दशक तक सूबे की सियासत के पर्याय रहे। बेशक अब वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके नाम जिक्र न हो, ऐसा संभव नहीं। दरअसल कल्याण सिंह जिस वोट बैंट के लिए पहचाने जाते थे, वह लोध वोट बैंक सूबे का बड़ा सियासी...