नई दिल्ली, जुलाई 22 -- नीरजा चौधरी, वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक मानसून सत्र के पहले ही दिन जगदीप धनखड़ ने उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी सोमवार की देर शाम एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से दी और वहीं अपना इस्तीफा जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने' और 'चिकित्सकीय सलाह का पालन करने के लिए' वह उप-राष्ट्रपति का पद छोड़ रहे हैं। मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनका त्याग-पत्र स्वीकार भी कर लिया। स्वास्थ्य हर किसी की प्राथमिकता में होता है और तकरीबन सभी राष्ट्रपति या उप-राष्ट्रपति की सेहत ऊपर-नीचे होती रही है। फिर भी किसी ने इस्तीफा नहीं दिया। धनखड़ से पहले उप-राष्ट्रपति पद छोड़ने के दो ही उदाहरण हैं- एक वीवी गिरी का और दूसरा, आर वेंकटरमन का, लेकिन उन द...