साहिबगंज, मई 30 -- राजमहल। प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी नारायणपुर गांव की गुल नूर बीवी (70), कादीर मोहम्मद टोला के आफताब हुसैन के पुत्र हन्नान शेख (14), कल्याण चक के मोतीलाल रविदास की पुत्री पूनम कुमारी (17), बालू ग्राम के स्वान शेख के पुत्र आरिफ शेख (12), हाजी टोला के इमरान शेख (15), विकोल टोला के रहमतुल्लाह (10) आदि को अलग-अलग जगह पर आवारा कुत्ता ने काट कर बुरी तरह घायल कर दिया है। सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया। वही दुसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के मुर्गी टोला गांव में सियार के काटने से दो व्यक्ति घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शब्बीर आलम ( 22) और अब्दुल्लाह शेख के पुत्र रहीम शेख (3) को घर के पास बगीचे में सियार ने काट कर जख्मी कर दिया। इन दोनों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...