मोतिहारी, फरवरी 22 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सियारों का आतंक बढ़ गया है। प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर और चैनपुर के बीच उत्तरी सेड़ा पर नहरी के समीप इब्राहिमपुर के बिगु पासवान की पत्नी रामपति देवी के हाथ पर हमला कर काट के सियार ने घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने मक्का के खेत में खाद रखने के लिए गई थी। ग्रामीण राजेश कुमार,संजय कुमार,श्रवण कुमार आदि लोगों ने बताया की दो तीन दिन पहले भी एक व्यक्ति को सियार ने काटा था। मामले को लेकर वन विभाग के अरेराज रेंजर विकास कुमार पांडेय ने बताया की सियार का रेस्क्यू किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...