लखनऊ, फरवरी 29 -- फोटो भी है..... किसान श्रीराम को सिविल अस्पताल किया गया रेफर ग्रामीणों का कहना कि पागल सियार ने हमला किया नगराम। संवाददाता समेसी पंचायत के तीन मजरों में बुधवार देर रात एक सियार ने घर के बाहर सो रही एक बच्ची, दो महिलाएं व एक किसान पर हमलाकर उन्हें घायल कर दिया। सभी घायलों को सीएचसी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं , एक घायल को सिविल अस्पताल रिफर किया गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी लेकिन गुरुवार शाम तक वन विभाग की कोई टीम गांव नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों दशहत व्याप्त है। समेसी के मजरा जुगराजखेड़ा में बुधवार देर रात एक सियार ने घर के बाहर सो ही अजय की पत्नी राम जानकी (35) के सिर पर काट कर घायल कर दिया। चीखने पर पहुंचे ग्रामीणों ने सियार को खदेड़ा। इसके बाद सियार पड़ोस के गांव रसूलपुर में घ...