कुशीनगर, नवम्बर 17 -- जटहां बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के हिरनही गांव के सरेह में रविवार की शाम को खेत की तरफ गए तीन लोगों पर एक सियार ने हमला बोल दिया। सियार के काटने से तीनों बुरी तरह जख्मी हो गये। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराया। सरेह में काम करने पहुंचे लोगों को एक सियार में काट लिया। सियार के काटने से मजीद शेख (40), धुरपति (50) व सुशीला (55) घायल हो गईं। लोगों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया। ग्रामीणों का दावा है कि सियार पागल हो गया है, जिसके कारण उसने यकायक तीन लोगों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। खेत में काम कर रहे लोग तत्काल घरों की ओर लौट आए। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की। ग्रामी...