कुशीनगर, जनवरी 3 -- जटहा बाजार (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेतिया के ठोरी मोड़ सरेह में गुरुवार शाम को एक सियार ने चार लोगों पर हमला कर कई जगह काट कर जख्मी कर दिया। सभी घायलों को परिजन मेडिकल कॉलेज रविन्द्र नगर ले गए, जहां इलाज के बाद डाक्टरों ने शुक्रवार की सुबह सभी को घर भेज दिया। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे खेत से काम कर घर लौट रहीं बेतिया निवासी गिरजा देवी, अंशिका पुत्री कमलेश, शाहबानो, जरीना बेतिया ठोरी मोड़ के बीच सरेह में पहुंचे थे। इस दौरान अचानक एक सियार ने उन पर हमला कर दिया। सभी को कई जगह काटकर लहूलुहान कर घायल कर दिया। जानकारी होने पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज रविन्द्र नगर ले गए, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने शुक्रवार की सुबह सभी को घर भेज दिया। घटना की जानकारी होने के बाद से आसपास के गांवों के लोग भ...