मोतिहारी, मार्च 7 -- बनकटवा,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बनकटवा निवासी जटा साह को बुधवार की संध्या सियार ने काट कर लहू लुहान कर दिया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार ने बताया कि जटा साह शाम के समय बनकटवा नहर किनारे शौच के लिए गया था। इसी दौरान, पागल सियार ने उसके पैर में काट लिया और बांह पकड़ कर खींचने लगा। चिल्लाते हुए घायल श्री साह ने सियार के गर्दन को पकड़ लिया। चिल्लाने की आवाज पर पहुंचे ग्रामीणों ने पागल सियार को लाठी डंडे से मार दिया। परिजनों द्वारा घायल का इलाज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...