पीलीभीत, मई 7 -- गांव मूसेपुर कला निवासी चंद्रसेन पुत्र कुंदन लाल अपनी पत्नी देवकी देवी और पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर गांव दियुरी में आयोजित विवाह समारोह में शामिल गए थे। मंगलवार को वह परिवार समेत घर लौट रहे थे। पीलीभीत- पूरनपुर रोड से नहर की पटरी से आते समय गांव करनापुर के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पाई अचानक खेत से निकले सियार निकल पढ़ा। बाइक सियार से टकराकर गिर गई। हादसे में पति-पत्नी और उनका सात वर्षीय घायल हो गए। सभी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...