मिर्जापुर, जून 26 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के तलरे गांव में बुधवार की रात सियार के हमले से युवक जख्मी हो गया। परिजनों ने जख्मी युवक को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर है। जंगल से सटे तलरे गांव निवासी 22 वर्षीय खोवालाल बुधवार की रात भोजन करने के बाद अपने घर के दरवाजे के पास चारपाई पर सोए थे। तभी जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे सियार ने चारपाई पर सोए युवक पर हमला कर दिया। युवक की चीख पुकार सुनकर परिजन व आस-पास के लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। सियार को खदेड़ कर किसी तरह भगाया। उधर सियार के हमले से युवक लहूलुहान हो गया था। परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर बताया है। वहीं सियार के हमले...