साहिबगंज, जून 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि राधा नगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाश गाछी गांव में बीते बुधवार की रात सियार ने काटकर चार बच्ची को घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अहमद शेख के पुत्री हालिमा खातुन( 7), पेशकार शेख की पुत्री मसुफा खातुन(10), समसुल शेख की पुत्री सेरिना खातुन (15), अनवारुल शेख की पुत्री जेइलोब खातून( 8) चारों मिलकर अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान घर के पास बगीचे की तरफ से अचानक एक सियार जाकर चारों पर हमला कर दिया। जिससे चारों बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों की मदद से सभी को इलाज कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...