बहराइच, अगस्त 30 -- बहराइच, संवाददाता। महसी इलाके में भेड़िया के आतंक के साथ भीषण गर्मी से प्रभावित सियार भी हमलावर हो उठे है। शुक्रवार देर शाम सड़क पर खेल रहे बच्चों के झुंड में घुसे आक्रामक सियार ने एक बालक का चेहरा नोंच डाला। बच्चों में भगदड़ मच गई। घायल बालक के शोर पर दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से सियार खदेड़ा। घायल को आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है। फखरपुर थाने के मरौचा के मजरे दुबहा में शुक्रवार देर शाम सड़क पर बच्चों का झुंड खेल कर धमाचौकड़ी मचा रहा था। इसी दौरान अचानक एक सियार ने असद (7) पुत्र हसीब के चेहरे पर हमला कर घायल कर दिया। हमला होते ही बच्चों में अफरातफरी मच गई। घायल की चीख पर परिजनों व ग्रामीणों ने दौड़कर सियार को खदेड़ा। आनन फानन में एंबुलेंस मंगवाकर घायल को मेडिकल कालेज लाए जाने पर चि...