बदायूं, दिसम्बर 14 -- उसहैत, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव घसनगला में जंगली सियार (गीदड़) के हमले में नाती-दादी घायल हो गये, जिन्हें उसहैत के स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने मरहम पट्टी के बाद दोनों को घर भेज दिया है। क्षेत्र के गांव घसनगला में ब्रजेश कुमार खेत में मिर्च की तुड़ाई कर रहे थे। वहीं ब्रजेश का तीन वर्षीय बेटा रजत खेल रहा था और वृद्ध मां रामकुमारी पत्नी कुंवर पाल 60 वर्ष खेत पर आयीं हुयीं थी। उसी समय सियार ने अचानक दोनों पर हमला करके घायल कर दिया। चीख पुकार पर एकत्र ग्रामीणों ने सियार को भगाया और दोनों घायलों को उसहैत स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों के सही होने पर घर भेज दिया है। इधर जंगली जानवरों के हमले से क्षेत्र में दहशत पैदा हो गयी है। एसडीओ जगन्नाथ कश्यप ने बताया कि टीम क...