बदायूं, जुलाई 20 -- उझानी, संवाददाता। सियार के हमले में घायल हुए किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही कछला श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इलाके के गांव होली के रहने वाले 45 वर्षीय हीरालाल कश्यप 4 जुलाई को खेत से लौटते समय सियार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। हालत में सुधार होने पर वह घर लौट आए। शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन दोबारा राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए और आज सुबह कछला गंगा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...