बदायूं, दिसम्बर 14 -- उसहैत। थाना क्षेत्र के गांव घसनगला में सियार के हमले में नाती और दादी घायल हो गए। दोनों को तत्काल उसहैत स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। ब्रजेश कुमार खेत में मिर्ची की तुड़ाई कर रहा था, वहीं उनका तीन वर्षीय बेटा रजत खेल रहा था और वृद्ध मां रामकुमारी 60 वर्ष खेत पर गई थीं। तभी जंगली सियार ने उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सियार को भगा दिया। इस प्रकार के जंगली जानवरों के हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...