नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, व. सं.। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में एक सियार की कथित मौत के मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। यह समिति तीन दिन में रिपोर्ट देगी। कमेटी की अध्यक्षता जॉइंट डायरेक्टर करेंगे। हालांकि, चिड़ियाघर प्रबंधन सियार की मौत से इनकार कर रहा है। इससे पहले नेशनल जू वर्कर्स यूनियन ने सियार की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की थी। चिड़ियाघर के कर्मचारी संघ ने सियार की मौत पर अमानवीय व्यवहार और सबूत छिपाने के आरोप लगाए थे। चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई एक यूनियन की शिकायत के बाद की गई है। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार फिलहाल परिसर में आठ सियार मौजूद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...