मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव में शनिवार की रात सियार के काटने से एक वृद्ध घायल हो गया। गांव निवासी रामजग (75) ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद बाहर खपरैल के बरामदे में चारपाई पर लेटे हुए थे। तभी अचानक धान के खेत से निकल कर एक सियार हमला कर दिया। तब उन्होने बगल में रखी लाठी से सियार पर हमला कर भगाया। रविवार की सुबह परिजन घायल वृद्ध को पटेहरा पीएचसी ले गए। डॉ. विभूति नारायन ने उपचार कर वृद्ध को घर भेज दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...