नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, वसं। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में एक सियार की मौत के मामले में गठित समिति की जांच अभी जारी है। चिड़ियाघर प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, समिति को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट अगले दो से तीन दिनों में आने की संभावना है। समिति की अध्यक्षता ज्वाइंट डायरेक्टर कर रहे हैं। इससे पहले नेशनल जू वर्कर्स यूनियन ने सियार की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की थी। वहीं, चिड़ियाघर कर्मचारी संघ ने सियार की मौत को अमानवीय बताते हुए सबूत छिपाने के आरोप लगाए थे। हालांकि, प्रबंधन ने इस तरह के आरोपों से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...