आगरा, जून 1 -- मोटर स्पोर्ट्स क्लब आगरा के छह राइडर्स रविवार को सियाचिन बेस कैंप के लिए साहसिक और देशभक्ति से ओत-प्रोत मोटरसाइकिल यात्रा पर रवाना हुए। यात्रा का फ्लैग ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राम मोहन कपूर एवं संरक्षक हरविजय वाहिया ने किया। राम मोहन कपूर ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर का सम्मान करना है। यात्रा 11 जून को आगरा में लौटकर संपन्न होगी। नेविगेटर प्रवीण सिकरवार ने बताया कि यात्रा में 3500 किलोमीटर की दूरी तय होगी। दल में अभिनंदन शर्मा, विवेक शर्मा, आशीष गौतम, सुनील कुमार एवं अरुण शर्मा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...