जौनपुर, मई 11 -- जफराबाद। स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार की देर शाम को क्षेत्र के बाजारों में सिम बेचने वाले दुकानदारों के साथ बैठक हुई। बैठक में सिम बेचने को लेकर निर्देश दिए गए। प्रभारी इंस्पेक्टर आरएस यादव ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र के सभी सिम विक्रेताओं को बुलवाया। उनको निर्देश दिया गया कि सिम जिसे भी बेचे उसका आधार कार्ड सत्यापित जरूर करें। लोकल मार्केट में आसपास के गांव के ही लोग आते है। अगर किसी पर शक हो तो आधार कार्ड पर लिखे पते के जरिये ऊक्त गांव के अपने जानने वाले क बारे में सिम खरीदने वाले से पूछें। इसके अलावा खासकर पश्चिम बंगाल, आसाम जैसे राज्य का कोई व्यक्ति आधार कार्ड लेकर सिम लेना चाहें तो उसकी गहराई से जांच कर लें। वह क्या लोकल किसी गांव का है। या किसी के घर आया है...आदि जानकारी लें।अगर वह आसपास किसी के घर या ...