रांची, सितम्बर 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रातू के रहने वाले जेम्स खलखो का सिम कार्ड बंद होने के बाद खाते से 2.35 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। जेम्स खलखो ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेम्स खलखो ने पुलिस को बताया कि दस सितंबर को उनके मोबाइल का सिम बंद हो गया था। उसने 13 सितंबर को दूसरा सिम कार्ड खरीदा। सिम चालू होने के बाद उनके खाते से 2.35 लाख रुपए की अवैध निकासी का मैसेज आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...