बांदा, दिसम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता राज्य स्तरीय मेला सिमौनीधाम में पौराणिक मौनी बाबा महोत्सव के नाम से 15 से 17 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। जनपद के ओडीओपी योजना के शजर हस्तशिल्पियों, जिला उद्योग प्रोत्साहन, उद्यमिता विकास केंद्र की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित उद्यमियों को शामिल होने की बात कही गयी है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गुरूदेव ने बताया कि उद्यमी, हस्तशिल्पियों को अपने तैयार उत्पाद की बिक्री की स्टाल, दुकान लगाने को प्रेरित किया जा रहा है। उद्यमियों को अपने उत्पााद की बिक्री कर मौनी बाबा महोत्सव में बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...