गया, जनवरी 16 -- प्लस टू विद्यालय सिमुआरा में शुक्रवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में छायादार पौधे लगाये गए। स्कूली बच्चों को पौधा लगाने के फायदे के बारे में बताया गया। प्रबंधकारिणी समिति से जुड़े दिनेश चंद्र ने कहा कि, पेड़-पौधे हमारी पृथ्वी और पर्यावरण के लिए अनमोल उपहार हैं। ये न केवल हमारे आसपास की हरियाली बढ़ाते हैं, बल्कि जीवन को बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य भी करते हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक तनिक प्रसाद, पूर्व प्रधानाध्यापक रामानुज प्रसाद, किसान आशीष कुमार सिंह समेत सभी शिक्षक, शिक्षिका व विद्यार्थी उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...