पाकुड़, जून 22 -- लिट्टीपाडा। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने शनिवार को सिमलौंग ओपी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपी में लंबित कांडों की समीक्षा के उपरांत कांडों का त्वरित निष्पादन करने एवं ओपी क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने तथा विधि व्यवस्था के संदर्भ में आवश्यक दिया निर्देश दिया गया। ओपी कार्यालय में संधारित संचिकाओं व पंजीयों का रख रखाव की भी जांच की। ओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों की समस्याओं को सुनकर उनके समस्याओं का अविलंब निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। सिमलौंग ओपी के लिए नया ओपी भवन के निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का भी स्थल निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...