अल्मोड़ा, जून 10 -- चौखुटिया। ग्राम पंचायत सिमलखेत में आगामी नवंबर माह में पांडव लीला का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को सिमलखेत के पुरानालोवाह में बैठक हुई l निवर्तमान प्रशासक हीरा सिंह नेगी ने बताया कि 24 साल बाद 2023 में पांडव लीला का आयोजन किया गया था। तब जनता का भरपूर सहयोग मिला। ग्रामीणों की हुई बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष नवंबर माह में पांडव लीला का भव्य आयोजन किया जाएगा। लोगों से आयोजन में सहायोग देने की अपील की गई। बैठक में सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...