मधुबनी, जून 23 -- बिस्फी, निप्र सिमरी स्थित बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में संत रविदास सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को होगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। सिमरी मंडल भाजपा अध्यक्ष सुभाष झा ने यह जानकारी दी है। सुभाष झा ने बताया कि सम्मान समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कार्यक्रम में राजनगर के विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान ,बिस्फी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ,सीतामढ़ी के विधायक अनिल राम सहित अन्य कार्यकर्ता के अलावे बिहार सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...