सहरसा, मई 16 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर ड्योढ़ी स्थित स्टेट आवास में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का आगमन एक निजी कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ। इस अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन एवं खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने राज्यपाल का पारंपरिक पाग एवं चादर से सम्मानपूर्वक स्वागत किया। राज्यपाल के आगमन की सूचना पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया था। मौके पर सहरसा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं मौजूद रहे। सिमरी बख्तियारपुर की एसडीओ अनीषा सिंह, डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, बख्तियारपुर पुलिस इंस्पेक्टर शुजा उद्दीन एवं स्थानीय थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर लगातार सक्रिय रहे। राज्यपाल के सड़क मार्ग से आगमन के मद्देनज़र पूरे रूट पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्...