बक्सर, सितम्बर 20 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। सिमरी थाना परिसर में शनिवार को वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर विभिन्न कांडों में जब्त लगभग 213 लीटर शराब विनष्ट किया गया। जब्त शराब की बोतलों पर वाहन चलाकर नष्ट किया गया। विनष्टीकरण के दौरान अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी भगवतीशंकर पाण्डेय व थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी मौजूद थीं। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कुल छह कांडों में जब्त लगभग 213 लीटर शराब विनष्ट किया गया है7 जिसमें 168 लीटर देसी और 45 लीटर विदेशी शराब विनष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...