बक्सर, जून 21 -- प्रथम दिन किए गए 10 शस्त्रों का सत्यापन 27 जून तक किया जाएगा शस्त्र सत्यापन फोटो संख्या- सिमरी, एक प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शूरू हो गई है। डीएम के निर्देश पर सिमरी थाना परिसर में अनुज्ञप्तिधारियों शस्त्रों का सत्यापन किया गया। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि पिछले 3 साल में उन्होंने अपने कोटे से कितनी गोलियां उठाईं हैं एवं कितनी गोलियों का इस्तेमाल किया है। अधिकारियों द्वारा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार सिमरी थाना अंतर्गत 113 लोगों के पास शस्त्रों का लाइसेंस है। जिसमें पहले दिन 10 लाइसेंसधारियों ने अपने शस्त्रों व कारतूसों का सत्यापन कराया। हालांकि, सत्यापन कार्य आगामी 27 जून तक चलेगा। लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्...