दरभंगा, अप्रैल 29 -- सिंहवाड़ा। वैशाख में हुई बारिश से ही सड़कों पर सावन का नजारा झलकने लगा है। सबसे अधिक खराब स्थिति सिमरी-तारालाही मुख्य पथ की बनी हुई है। इस पथ पर सिमरी गोविंदपुर बाजार में लगभग दो सौ फीट में डेढ़ फीट पानी लग जाने से आवागमन बाधित हो गया है। इसी सड़क पर माधोपुर, हरीचंदा व तारालाही में जगह-जगह एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो गया है। सड़क पर जलजमाव से बच्चों को विद्यालय जाने में कठिनाई हो रही है। माधोपुर बाजार के पास जलनिकासी के लिए बनाया गया नाला बेकार पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...