चतरा, जून 16 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार उज्जवल दास रविवार को इटखोरी निवासी ब्रेन फंग्स नामक बीमारी से जूझ रहे ढाई वर्ष के सौरभ कुमार पाण्डेय से मिलने उसके घर पहुंचे। जंहा विधायक ने सौरभ कुमार पांडेय के पिता को आर्थिक सहयोग किया और विभागीय मदद की प्रक्रिया उनके परिजनों को पूर्ण करने को कहा। सौरभ के पिता पप्पू पांडेय ने भी यंहा के मीडिया की तारीफ़ की और कहा कि इनकी मदद से मुझे बड़ी आस जगी है। इस मौके पर जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ताओं की टोली साथ थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...