चतरा, मई 20 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। इन दिनों सिमरिया से बगरा मुख्य पथ की मरम्मत का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। पहले से निर्मित सड़क पर एक और परत डाली जा रही है ताकि उसकी मजबूती बढ़ जाए। पर यह देखा जा रहा है कि कई स्थानों पर सड़क अभी से ही उखड़ने लगी है। गोवा के लोगों ने बताया कि शिवकरण पेट्रोल पंप से गोवा छठ तालाब तक बनी नवनिर्मित सड़क सोमवार की सुबह तक उखड़ गई। जबकि रविवार को ही इसे बनाया गया था। सड़क पर सारे छर्री उखड़ कर बिखर चुके। स्थानीय ग्रामीण गुड्डू कुमार ने कहा कि यह सड़क कितने दिनों तक टिकेगी, यह अभी ही पता चल चुका है। हालांकि इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि ठेकेदार ने जहां प्लांट स्थापित किया है। वहां से मसाला लाते-लाते ठंढा हो गया था। ऊपर से बारिश भी हो गई थी। जिसके कारण ऐसी स्थिति आई। वैसे स्थानीय लोग इस दलील स...