चतरा, जुलाई 4 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड में इन दिनों चोरों का आतंक बढता जा रहा है। चोरों का मनोबल इतना बढ चुका है की घरों, दुकनों के अलावे अब बैंक और एटीएम मशीन को भी निशाना बना रहे हैं। हद तो ये हो गया है की ड्यूटी में मौजूद चोकीदार को डरा धमकाकर अपने कब्जे में कर उसके सामने चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बिते बुधवार की आधी रात चोरों ने प्रखंड के बगरा चौक पर लगे इंडिया वन कंपनी के एटीएम में चोरी का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को एटीएम के पास खड़े देख कर ड्यूटी में तैनात चौकीदार ने पूछा की इतने रात यहाँ क्या कर रहे हो तब उसके अन्य तिन और साथी जो करीब में छिपे थे सभी आ धमके और चाकू के बल पर धमका कर चौकीदार को अपने कबजे में कर लिया और उसके सामने कटर मशीन से सटर काटकर एटीएम रूम में दाखिल हो गए और एटीएम मशीन को...