चतरा, अक्टूबर 7 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया टंडवा रोड स्थित एक घर में अवैध रूप से चल रहे सिमरिया नर्सिंग होम को मंगलवार को सिमरिया सीओ गौरव कुमार और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 बीएन प्रसाद ने संयुक्त रूप से सील कर दिया है। यह नर्सिंग होम मो0 तस्लीम नामक एक ग्रामीण डॉक्टर के द्वारा चलाया जा रहा था। इस घर में पिछले कई महीनों से गुप्त रूप से ऑपरेशन किए जाने की शिकायत मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात तक मरीजों को लाया-ले जाया जाता था। उपरोक्त पदाधिकारियों को उक्त नर्सिंग होम में अवैध रूप से आपरेशन की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना पर मंगलवार को सीओ गौरव कुमार राय और चिकित्सा प्रभारी बीएन प्रसाद ने संयुक्त रूप से जांच किया। जांच के दौरान नर्सिंग होम में एक भी पेशेंट नहीं पाये गये लेकिन निरीक्षण के दौरान कमरे से ऑपरेशन से संबंधित उप...