बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया धाम में गंगा स्नान समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं होने से हो रही परेशानी के मद्देनजर बीहट नगर परिषद की ओर से 25 बेड के अस्थायी रैन बसेरा का निर्माण किया गया है। सिमरिया धाम स्थित राजेन्द्र पुल स्टेशन के सामने कुंभ द्वार के समीप बनाए गए रैन बसेरा में कुल 25 बेड में नौ सीट महिलाओं के लिए जबकि 16 बेड पुरुष के लिए बनाया गया है। रैन बसेरा में लोगों के सोने के लिए अलग-अलग 25 बेडशीट के अलावा तकिया व ओढ़ने के लिए कंबल की भी व्यवस्था की गई है। यहां 24 घंटे बिजली के अलावा स्वच्छ पेयजल के साथ ही मोबाइल चार्ज करने की भी व्यवस्था की गई है। इसी सप्ताह शुरू किए गए रैन बसेरा अगले दो माह यानी ठंड के मौसम तक संचालित होने की बात बताई गई है। वि...