बेगुसराय, नवम्बर 10 -- सिमरिया धाम। बीहट नगर परिषद की ओर से वार्ड संख्या-35 सिमरिया धाम में दो स्थायी पियाऊ का निर्माण कराया जा रहा है। उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने सोमवार को पियाऊ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बताया कि लगभग 10 लाख की लागत से सिमरिया धाम काली मंदिर के सामने और नवनिर्मित धर्मशाला के सामने स्थायी पियाऊ का निर्माण किया जा रहा है। दोनों पियाऊ जल्द ही चालू हो जाएगा। बताया कि सिमरिया धाम विकसित होने के बाद श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गयी है। यहां कल्पवास मेला से लेकर अर्द्धकुंभ, मुंडन संस्कार, गंगा स्नान व शव के अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं थी। स्थायी पियाऊ निर्माण से हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...