बेगुसराय, जून 27 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया धाम गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब वाहनों के बैरियर शुल्क का भुगतान कम करना होगा। हाल ही में बखरी में आयोजित एक कार्यक्रम में आए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के द्वारा सिमरिया गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वाहनों से वसूले जाने वाले बैरियर शुल्क में की गई कमी 26 जून 2025 से ही लागू कर दी गई है। इसको लेकर सिमरिया घाट बैरियर के पास नई रेट लिस्ट का बोर्ड भी लगाया गया है। इस संबंध में बताया गया है कि टेम्पो का बैरियर शुल्क 130 रुपए से घटाकर 20 रुपए, ई-रिक्शा के लिए 50 रुपए से घटाकर 20 रुपए, बोलेरो के लिए 200 रुपए से घटाकर 50 रुपए तथा बस, ट्रक व ट्रैक्टर के लिए 250 रुपए से घटाकर 200 रुपए कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...