रांची, मार्च 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेपीएससी के छठे बैच के टॉपर रहे प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निलंबित कर दिया है। प्रदीप कुमार वर्तमान में चतरा के सिमरिया एसडीपीओ के पद पर पोस्टेड हैं। एटीएस में पोस्टिंग के दौरान बिहार के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए प्रदीप कुमार के खिलाफ एटीएस, पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस मुख्यालय में शिकायत मिलने के बाद एडीजी सुमन गुप्ता को जांच का आदेश दिया गया था। एडीजी की जांच रिपोर्ट में प्रदीप गुप्ता को दोषी पाया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राज्य सरकार के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रद...