बेगुसराय, दिसम्बर 18 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी अंचल की मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के सिमरिया घाट बिंदटोली में गुरुवार को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जीविका एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त बैनर तले आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में पशुपालन से जुड़ी जीविका दीदियों के 300 से अधिक मवेशियों का नि:शुल्क इलाज किया गया। मवेशियों के स्वास्थय की देखभाल को लेकर जरूरी टिप्स भी पशुपालकों को दिये गये। पशुपालकों को इनफर्टिलिटी, मिनरल मिक्सचर, कृमिनाशक एवं चमकन शरीखें पशु रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और मवेशियों के लिए दवा भी पशुपालकों को दिये गये। शिविर का उद्घाटन बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने किया। जीविका की प्रखंड परियोजना अधिकारी मोनिका कुमारी तथा प्रखंड पशुपालन अधिकारी डा. मिथिलेश कुमार की निगरानी में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ...