सुपौल, फरवरी 26 -- राघोपुर। सिमराही वार्ड 5 में शनिवार की रात एक घर से चोरी की गई बाइक मंगलवार को पुलिस ने मकई की खेत से बरामद किया। हालांकि बाइक चोरी करने वाला उचक्का अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शनिवार को सिमराही वार्ड 5 निवासी दुलारी देवी ने थाना में आवेदन देकर एक बाइक चोरी होने की बात कही थी। इसके बाद बाइक बरामदगी को लेकर कार्रवाई चल रही थी। इसी क्रम में मंगलवार सुबह धर्मपट्टी वार्ड एक में मकई खेत से बाइक को बरामद कर लिया गया। बताया कि फिलहाल बाइक चोर की पहचान को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जल्द संलिप्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...