सुपौल, फरवरी 24 -- राघोपुर। करजाइन रोड स्थित एक निजी क्लीनिक के पास से उचक्कों ने एक बाइक की चोरी कर ली। घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। आवेदन में प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर वार्ड 4 निवासी आरजू आलम ने कहा कि वह बाइक से क्लीनिक में इलाज करान गया था। क्लीनिक के पास बाइक खड़ी कर वह अंदर चला गया। वापस लौटने पर मौके से बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...